आओ ज़रा बदल दे
वो सुबह, जो रात से ज़्यादा काली है
वो हवा, जहां उम्मीदों का दम घुटता है
वो फिज़ां, जिसमें नफरत पनपती हैै
आओ ज़रा बदल दे
वो इंसान, जो इंसान को धोखा दे
वो भगवान, जो फरियाद ना सुने
वो नेता, वो राजा बनना चाहे
आओ, ज़रा बदल दे
वो मंज़िल, जो मृग मरीचिका बन जाए
वो हासिल, जिससे घमंड की बू आए
वो साहिल, जो लहरों को बंधना सिखाए
आओ ज़रा बदल दें
बिहार का मुस्तकबिल
देखा आपने दिल्ली का फैसला...
इस फैसले से दिल्ली का नुकसान है, लेकिन देश का फ़ायदा है
आज दिल्ली सयानी हो गई है, वाकई उसे देश की राजधानी कहने का दिल चाह रहा है।
दिल्ली ने बताया कि गुमां ना कर उस ताकत पर, जो जनता ने तुम्हे दी है। कुर्सी मिली है, तो बातें नहीं... वायदे नहीं, काम करो। वरना फेल हो जाओगे...
ये फॉर्मूला जितना बीजेपी पर लागू होता है उतना ही 'आप' पर भी।
ये बिल्कुल वैसा है, जैसा स्कूल में होता था.... पढ़ो और पेपर दो। जितनी पढ़ाई, उतने नंबर... वर्ना अगली बार फिर उसी क्लास में। इसके बाद छमाही और तिमाही परीक्षा का फॉर्मूला आया।
राजनीति में भी डर होना ज़रूरी है... बिल्कुल स्कूल जैसा
जितनी मेहनत, उतने नंबर... वर्ना जनता फेल कर देगी।
लेकिन ये 5 साल वाला फॉर्मूला अब भी गड़बड़ है।
सोचिए कि आप पांच साल अपने ऑफ़िस में काम ना कीजिए फिर भी सैलरी मिलती रहे... इसलिए कि नौकरी तो आपने देख-परख कर दी थी। जैसे ऑफ़िस में काम करने पर तनख़्वाह मिलती है, वैसे ही राजनीति में काम करने पर कुर्सी रहनी चाहिए। 6 महीने में प्रोग्रेस रिपोर्ट... अगले तीन महीने में रिमाइंडर नोटिस... उसके तीन महीने में काम नहीं हुआ, तो सरकार, विधायक/सासंद को योग्यता के आधार पर निष्कासित करे। दो बार निष्कासित हो चुके सदस्य के ख़िलाफ़ वादाखिलाफ़ी के लिए आपराधिक मामला दर्ज हो और किसी भी तरह के चुनाव को लड़ने से उसे प्रतिबंधित किया जाए।
ये प्रोग्रेस रिपोर्ट इलाके के लोगों की ऑनलाइन आईडी से जेनेरेट हो, जिसे आधार संख्या के साथ जोड़ा जाए। ये एक सुझाव है
बिहार में ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करना ही वक्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है। मैं मांझी, नीतिश और लालू की राजनीति पर बात करके ना आपका वक्त खराब करना चाहती हूं, ना अपना। लेकिन आपसे मुझे एक शिकायत है कि आपकी ओर से सुझाव नहीं मिल रहे हैं... बस लाइक के बटन दबाने से कुछ नहीं होगा।
बिहार के हर इलाके तक मैं और मेरी टीम पहुंचने की कोशिश कर रही है, उम्मीद है कि जल्द ही आपमें से कुछ लोगों से रूबरू मुलाकात होगी।
जय बिहार
बिहार: गर्व है कि हम बिहारी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें