Posts

बुधवार, 3 दिसंबर 2014

नये लोगों के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट के उपयोग के लिए मुफ्त मार्गदर्शन

नये लोगों के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट के उपयोग के लिए मुफ्त मार्गदर्शन

जो लोग कंप्यूटर और इन्टरनेट से हाल में ही परिचित हुए है और इसके बारे में और सीखना चाहते है कि कैसे वे कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल बेहतर कर सकते है, ये वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगी|


भारत में गूगल, इंटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने मिलकर एक कार्यक्रम प्रारंभ किया है जिसका नाम है "हेल्पिंग वुमन गेट ऑनलाइन" यानि "महिलाओं को इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए मदद"|

इस कार्यक्रम के तहत आप उन कई महिलाओं के जीवन की कहानी देख सकती है जिन्होंने इन्टरनेट के इस्तेमाल से अपने जीवन को एक नई उड़ान, मकसद और पहचान दी|

यहाँ आपको कंप्यूटर, इन्टरनेट, चैट, विडियो, इन्टरनेट पर कोई जानकारी खोजना इत्यादि के बारे में हिंदी भाषा में विडियो के माध्यम से सिखाया जाता है|

इस कार्यक्रम के तहत आप कंप्यूटर और इन्टरनेट के इस्तेमाल के दौरान आने वाली समस्या या किसी कार्य को संपन्न करने के लिए मुफ्त सहायता के लिये टोल फ्री लाइन 1800 41 999 77 पर फ़ोन कर सकती है|

कंप्यूटर और इन्टरनेट के आलावा यहाँ महिलाओं के लिए अन्य कई विषयों पर रुचिकर पठन सामग्री भी संग्रहित है, जैसे बच्चों की देखभाल के टिप्स, कुकिंग टिप्स और रेसिपी, आर्थिक टिप्स , स्वास्थ्य संबंधी टिप्स, घरेलू टिप्स, मातृत्व जानकारी, संबंध बेहतर बनाने के टिप्स, स्टाइल और ब्यूटी टिप्स इत्यादि|

यहाँ यह देखना सुनना कि और महिलाएं किस प्रकार से इन्टरनेट के इस्तेमाल से अपने जीवन को एक नया मकसद दे रही है, बहुत प्रेरणादायी साबित होता है|

ये वेबसाइट है: 

http://www.hwgo.com/intl/hi/index.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें