Posts

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

अपने एंड्राइड फ़ोन पर अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें?

ग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें?

अपने एंड्राइड फ़ोन पर अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें?




यदि आप गूगल के इंडिक' कीबोर्ड से हिंदी भाषा में टाइप करने में सहज है और अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में भी इसी प्रकार हिंदी में टाइप करना चाहते है, तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है| इसके लिए गूगल ने 'Google Hindi Input' नाम से एप तैयार किया है|


गूगल हिंदी इनपुट डाउनलोड और सक्रीय करें 

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के एप स्टोर में जाकर 'Google Hindi' टाइप करें और इस एप को डाउनलोड करेंइसके बाद अपने मोबाइल की Setting > Language & Input ( 'सेटिंग्स' > भाषा और अक्षर ) में जाएँ वहां कीबोर्ड और इनपुट पध्दति में  "Google हिंदी इनपुट' को चुनने और "Google कीबोर्ड' को हटा दें

गूगल हिंदी इनपुट से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में टाइप करें 

गूगल हिंदी इनपुट डाउनलोड और सक्रीय करने के बाद आप कहीं भी हिंदी भाषा में टाइप कर सकते है, जैसे 'सन्देश', 'व्हाट्स-एप' इत्यादि.यदि आपका 'गूगल हिंदी इनपुट' सफलता पूर्वक सक्रीय हो गया तो , वहां आपको इस प्रकार का कीबोर्ड दिखाई पड़ेगा, 



और उसमे यह आइकॉन , इस कीबोर्ड में यह बटन महत्वपूर्ण है| इसे प्रेस करने पर इसके नीचे की लाइन 'सफ़ेद' हो जाती है, जिसका मतलब है कि अभी आप अंग्रेजी कीबोर्ड से जो भी टाइप करेंगे वह हिंदी में टाइप होगा|

पुनः अंग्रेजी में टाइप करने के लिए इस आइकॉन पर फिर से क्लिक करें|है न आसान?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें